बिलासपुर। पचपेड़ी मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन एसीसी कंपनी द्वारा केंदीय एवं राज्य सुरक्षा बल की भर्ती हेतु प्रशिक्षण के लिए ग्राम लोहर्सी में शुभारम्भ किए | जिसमे मुख्य अतिथि राजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक IPS, विशिष्ट अतिथि श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्रीमति राजेश्वरी रंजीत भानु सरपंच लोहर्सी, सुनील तिवारी जनपद सदस्य प्रतिनिधि , संजय गुप्ता महाप्रबंधक अदाणी ,पी पी पांडे माइंस हेड एसीसी , उद्धघाटन समरोह में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मैदान का फीता काट कर उद्धघाटन किया एवं युवाओं को झंडा दिखा कर भौतिक प्रशिक्षण की शुरुआत किये जिसमे 80-90 युवाओं द्वारा दौड़ किया गया | उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “यह केंद्र सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकेंगे| युवाओं को नशा से मुफ्त होने के लिए प्रेरित किये |एसीसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और सुरक्षा बलों की क्षमता को बढ़ाना है। इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की और इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की। यह केंद्र जल्द ही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मेज़बानी करेगा, जिससे भर्ती प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सकेगा। कैप्टन मुकेश लखा प्रमुख देव सस्कृति स्कूल चिल्हाटी ने युवाओं को भौतिक एवं लिखित परीक्षा के अच्छे अच्छे सुझाव दिए | कार्यक्रम का संचालक सुजीत साहू CSR मैनेजर द्वारा किया गया | राजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक IPS, श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अदाणी कौशल विकास केंद्र पचपेड़ी की निरीक्षण किये |इस कर्यक्रम में तारा चंद रात्रे सरपंच बोहरडीह, जगदीश्वर यादव सरपंच गोड़ाडीह, द्वारिका साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कॉमेटी , मालगुजार , महिला संगठन के अध्यक्ष, विहान साहू SMC अध्यक्ष, महिला समूह , युवाओं एवं ग्रामवासी शामिल हुए |