
150 शिक्षार्थियो ने कराया पंजीयन
बिलासपुर। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स छत्तीसगढ़ का शिक्षा दान के प्रति अनुपम प्रयास का तीसरा वर्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही जीपीएम जिले के अजाक्स के जाबाज साथियों की ओर से तथा डाइट प्राचार्य आदरणीय पुष्प सर के विशेष मार्गदर्शन में डाइट पेंड्रा में निःशुल्क कोचिंग का तीसरा बैच प्रारम्भ हो रहा है जिसके लिये दूरस्थ अंचलों के अजा अजजा अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य इ डब्लू एस के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद 150 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है अजाक्स द्वारा संचालित इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पिछले दो बैचों में 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग से लाभ प्राप्त कर सफलता अर्जित किये हैं इस अप्रतिम सफलता से उत्साहित पेंड्रा डाइट में निःशुल्क कोचिंग के तीसरे बैच का शुभारम्भ दिनांक 08-04-25 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे होने जा रहा है उद्घाटन अवसर पर अजाक्स के सम्माननीय प्रांताध्यक्ष लक्ष्मण भारती जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य एवं मेंटर जे पी पुष्प , अजाक्स सचिव डॉ अमित मिरि, अजाक्स संगठन सचिव जे के पाटले ,संभागीय उपाध्यक्ष डॉ मोहन शेंडे , कुलदीप जांगड़े स्वास्थ्य विभाग , कमलेश खांडे प्रभारी मुंगेली , केदार अनंत कार्य.अध्यक्ष बिलासपुर एवं सहयोग कर्ताओं में -अजाक्स महासचिव जे पी पुष्प ,जीपीएम अजाक्स जिलाध्य जे पी पैकरा ,फूल सिंह कँवर , डी के भार्गव,नरेश पात्रे ,डीएस कवर ,सुपेत सिंह मरावी , जनभान सिंह पैकरा , राकेश चौधरी , अजय चौधरी ,कन्हैया सोनवानी,मनराखन वाकरे ,प्रकाश रैदास ,छोटेलाल बनवासी,लालजी ओनटेन,संतराम वाकरे ,परसराम चौधरी,समार सिंह कोर्राम,गजेंद्र कोशले, प्रीतराम कोशले,कीर्ति खुसरो,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं निःशुल्क कोचिंग क्लास के छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे|