बिलासपुर। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के खाते में शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों की फेहरिस्त बनती जा रही है वर्तमान में सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर और सुबेदार पदों की चयन सूची जारी हुई है। जिसमें अजाक्स ने एक और एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है कि एस आई माक इन्टरव्यू में शामिल 21 अभ्यार्थियो में से 17 अभ्यर्थियों का शानदार चयन हुआ है विदित हो कि दिनांक 13 अगस्त 2023 को बिलासपुर स्थित होटल डाउन टाउन में ऐतिहासिक रूप से पे बेक टू सोसायटी को चरितार्थ करते हुए सब इंस्पेक्टर के लिए मुख्य साक्षात्कार से पहले माक इन्टरव्यू का आयोजन अजाक्स द्वारा किया गया था जिसमें साक्षात्कार पेनल में मेंबर के रूप में डीएल मनहर रिटायर्ड डी आई, एच एल मनहर रिटायर्ड डी आई , डी आर टंडन डी एस पी ,
आर डी भारद्वाज एवं डी एस मधुकर ने अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर अजा अजजा एवं अपिव वर्ग के 22 अभ्यर्थियों को वन टू वन रियल साक्षात्कार बोर्ड पैटर्न में माक इन्टरव्यू लेकर कैसे साक्षात्कार लिये और अंत में सभी अभ्यर्थियों को एक साथ ब्रीफ किये कि कहाँ पर गलतियाँ होती है और उसे कैसे सुधार कर कैसे अधिक से अधिक नंबर साक्षात्कार में प्राप्त कर सकेंगे निश्चित रूप से न केवल इस तरह के आयोजन से अभ्यर्थियों में साक्षात्कार के प्रति एक भय और झिझक दूर हुई बल्कि उनमे जो कमियां परिलक्षित हुई उसे पॉइंट आउट करने का अवसर मिल सका जिससे कि वे अपनी कमियों को साक्षात्कार से पहले दूर कर पूर्ण रूप से तैयार होकर प्रदर्शन कर पाए निश्चित रूप से इस कार्य से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियो को साक्षात्कार में अधिक अंक अर्जित कर अनारक्षित वर्ग में चयनित होने का अवसर मिल पाया और उनके नीचे के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने कोटे का लाभ ले पाए पुलिश विभाग के इस महत्वपूर्ण सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम में नजर डालें तो निम्न आंकड़े आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये हौसला बढाया है । सब इंस्पेक्टर , प्लाटून कमांडर , सुबेदार का वर्ग वार चयनित अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में एस सी 12 प्रतिशत के आधार पर 115 पदों के विरुद्ध 128 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की अर्थात 13 अभ्यर्थी अनारक्षित में वर्ग से क्वालिफाइड हुए एसटी वर्ग के 32 प्रतिशत के अधर पर 306 पदों के विरुद्ध 322 पदों मेंव चयनित हुए अर्थात 14 अनारक्षित में चयनित हुए उसी प्रकार ओबीसी वर्ग के 14 फीसदी के अधर पर 134 के विरुद्ध 405 पदों में चयनित होकर 299 अनारक्षित स्थान के लिये क्वालिफाइड हुए इस प्रकार से अनारक्षित वर्ग में 13 एससी 14 एसटी 271 ओबीसी का कब्ज़ा एक अतिहसिक परिवर्तन का संकेतहो सकता है ।
सामाजिक सरोकार के इस महती कार्य के लिए अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती के कुशल निर्देशन में अजाक्स से जीतेन्द्र पाटले, डा अमित मिरि, डॉ मोहन शेंडे, राहुलदेव भारद्वाज, दुलरवा मधुकर, प्रमोद नवरत्न, कमलेश खांडे एवं कुलदीप जांगड़े ने सहयोग किया था । सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण जिन्होंने अपना कीमती वक्त निकालकर इस माक इंटरव्यू को सफलतम रूप में संपन्न कराया था इसके लिये छ ग अजाक्स परिवार की ओर से सादर आभार व्यक्त किया है एवं उपस्थित अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार में अच्छे अंक अर्जित कर चयनित होकर ऐतिहासिक सफलता अर्जित करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है । ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ अजाक्स द्वारा विगत चार वर्षों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये माक इन्टरव्यू और करियर गाइडेंस का आयोजन लगातार किया जा रहा है पूर्व में छत्तीसगढ़ लोकसेवा योग के माक इन्टरव्यू के बाद 18 अभ्यर्थियों का चयन हो चूका है जिसमें द्वितीय श्रेणी के डिप्टी कलेक्टर डीएसपी सहित विभिन्न प्रशासनिक पद शामिल है इसी प्रकार सिविल जज के लिये भी माक इन्टरव्यू किया गया था और वर्तमान में 2023 लोकसेवा परीक्षा के लिये भी माक इन्टरव्यू दो पेनल बनाकर आयोजित किया गया था जिसका मुख्य साक्षात्कार अभी नहीं हो पाया है इसमें भी अधिकतम सफलता की अपार सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं।