अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्य सुमन साझा संकलन पुस्तक विमोचन खैरा जयरामनगर बिलासपुर छत्तीसगढ़
संकलन पुस्तक विमोचन व रचना कारो का शाल श्रीफल मोमेंटो से सम्मानित किया मुख्य अतिथि मा सुरज साहू संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर
बिलासपुर । अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 17/02/2024 दिन शनिवार को जयराम नगर खैरा बिलासपुर अघरिया पटेल समाज भवन में काव्य सम्मेलन एवं साहित्य सुमन नामक पुस्तक,विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा सूरज साहू जी संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर उन्होंने अपने उद्बोधन में नवकलम कारो को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा वर्तमान में पुस्तक पढ़ने की प्रचलन कम हो गई है इसलिए युवाओं को सोशल मीडिया से थोड़ा हटकर पुस्तक, साहित्य, एवं समाज में भी समय देने की आवश्यकता है बहुत ही कम शब्दों में गहरे अर्थ वाले शब्दों का संबोधन कर अतिथियों के दिल में विशेष जगह बना लिए ,कार्यक्रम के अध्यक्ष आद.वरिष्ठ साहित्यकार देवधर महंत जी पूर्व राजस्व अधिकारी अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के साहित्य इतिहास के बारे में बताया उन्होंने बताया साहित्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शुरू से ही आगे रहा है प्रचलित लेखक माखनलाल चतुर्वेदी जी,की रचना पुष्प की अभिलाषा बिलासपुर के सेंट्रल जेल में लिखा गया था, साथ ही विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली तीजन बाई हमारे छत्तीसगढ़ से हैं ,पंडवानी ,आल्हा ऊदल , पंथी ऐसी अनेक साहित्य के भंडार है छ:ग में , हमें आज जरूरत है हमारे इतिहास को उज्जवल करने की साहित्य को उसके मान स्थान दिलाने की और साथ ही सुंदर आयोजन के लिए अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए ,मंच के अध्यक्ष श्री रामसाय श्रीवास सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं मंच की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए नव कलमकार रचनाकार को आगे लाना एवं साहित्य में हो रहे हैं, व्यापार का निंदा करते हुए साहित्य को सेवक विषय बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे मा श्रीमती अनीता नरोत्तम साहू जी,जनपद सदस्य,मा कमल अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि ग्रा.प. जयरामनगर, मा राम गोपाल भार्गव पत्रकार, मा खेमराज कश्यप ओबीसी महासभा अध्यक्ष जिला सक्ति,अतिथि विशेष के रूप में दशरथ मतवाले शिक्षक ,ललित कुजुरअ.मु.का.अधिकारी, श्रीमती स्वर्णलता लकड़ा विकासखंड परियोजना प्रबंधक,मचसंचालक बसंत श्रीवास वसंत,मंच संचालिका सुश्री गायत्री श्रीवास, अभिलाषा कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में उमेश श्रीवास सह संस्थापक एवं मीडिया प्रभारी एवं नोबेल श्रीवास संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुभारंभ तिलोत्तमा पांडे द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं मुख्य अतिथि ,कार्यक्रम अध्यक्ष ,मंच अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि की उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर से किया गया ।
मुख्य अतिथि मा सुरज साहु संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष मा देवधर महंत, मंच अध्यक्ष मा रामसाय श्रीवास, विशिष्ट अतिथि मा राम गोपाल भार्गव पत्रकार उपस्थित रचनाकारों को शाल, मोमेंटो, सम्मान पत्र श्रीफल से सम्मानित किया ।उपस्थित रचनाकारों में रामरतन श्रीवास राधे-राधे, राजकुमार खाती ,मदहोश, राम कुमार पटेल, श्रीमती तुलसी निर्मलकर, सुश्री उषा श्रीवास वत्स , सूरज दास मानिकपुरी , घनश्याम श्रीवास, करुणेश पटेल, बसंत श्रीवास वसंत, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, सुश्री गायत्री श्रीवास उपस्थित रहे।
विशेष सहयोगी रूप में षतीराम पटेल,कौशल महंत,नरेंद्र वैष्णव, कमलेश कर्ष, संदीप कश्यप, दिनेश पटेल, अशोक श्रीवास, कैलाश पटेल, भुवनेश्वर जयसवाल,पवन जयसवाल, विष्णु मरकाम, दिनेश आजाद, नारायण पटेल, श्री प्रतीक पटेल, रविशंकर मिश्रा, गिरजा शंकर श्रीवास, श्रीमती आशा देवी श्रीवास, श्रीमती भारती श्रीवास, श्रीमती माधुरी साहू ,श्रीमती सुकृता जगत, पूर्णेश्वर श्रीवास, रुपेश रोहिदास, श्रीमती उर्वशी देवी श्रीवास,कु. हर्षिता श्रीवास, कु. दर्शिता श्रीवास, रामलाल निर्मलकर, श्रीमती सीमा श्रीवास एवं भारी मात्रा में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे है।