बिलासपुर। अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साझा संग्रह साहित्य सुमन पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, शनिवार दिनांक 17/2/2024 को स्थान- पटेल भवन खैरा जयरामनगर मुख्य अतिथि श्री सूरज साहू जी संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर(छ.ग.), कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर देवधर महंत जी, विशिष्ट अतिथि भाई राम गोपाल भार्गव पत्रकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता नरोत्तम साहू जनपद सदस्य मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती गिरजा देवी अग्रवाल सरपंच जयरामनगर, मंच अध्यक्ष आद. रामसाय श्रीवास राम, उपाध्यक्ष व संयोजक आद. उषा श्रीवास वत्स,मंच संस्थापक आद. नोबल श्रीवास,महासचिव बसंत श्रीवास वसंत,मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास ठाकुर जी व अन्य है।