बिलासपुर। आज अखिल भारतीय अघरिया समाज बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जयरामनगर भवन में राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई उसके बाद गीतकार आदरणीय थानचंद पटेल व श्री परमेश्वर पटेल के द्वारा बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किया गया उसके बाद कृष्णजन्माष्टमी का पर्व बहुत ही आनंद और हर्षउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें अघरिया समाज के संयोजक मुरलीधर पटेल , कुंदन पटेल, हमारे युवा अध्यक्ष कुशल प्रसाद पटेल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीराम पटेल , उपाध्यक्ष कार्तिक राम पटेल,कोषाध्यक्ष राम प्रसाद पटेल , सचिव कैलाश पटेल , संगठन सचिव महेंद्र पटेल एवं समस्त कार्यकर्णी सदस्य, और समस्त संरक्षक सदस्यों व महिलाओं एवं बच्चो की उपस्थिति मे पर्व मनाया गया।