अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम संपन्न


बिलासपुर। मस्तूरी पचपेडी़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडाडीह में हेल्पेज इंडिया के माध्यम से आयोजित तथा मुख्य रूप से एसीसी,अदानी फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि खान प्रबंधक संजयधर दीवान ने अपने उद्घाटन भाषण में आईडीओपी कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। सीएसआर प्रमुख सुजीत साहू ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर केंद्रित व्यावहारिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा वरिष्ठ स्तर पर चर्चा करने का संकल्प लिया। सेवानिवृत्त एसईसीएल प्रबंधक एवं वेलनेस कोच कमल मुखर्जी ने बुजुर्गों के लिए उचित आहार एवं व्यायाम के महत्व पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गोडाडीह गांव के 46 उत्साही पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। हेल्पेज इंडिया के एसपीएम अजय सिंह ने माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम 2007 पर चर्चा करके कार्यक्रम का समापन किया। हेल्पेज इंडिया, एसीसी/अदानी फाउंडेशन हेल्पेज इंडिया अजय सिंह, धीरेन्द्र कश्यप, विजय पटेल, फिरोज डहरिया, श्रीमती माधुरी साहू, मनोज बंजारे, पुरुषोत्तम बंजारे अधिकारी कर्मचारी एवं वृद्धजन जन उपस्थित रहे।