
बिलासपुर । चुनाव का बिगुल बच चुका है दावेदारों ने पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने तक के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिनकी किस्मत का फैसला मतदान के दिन 17 फरवरी को होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी है बात करें मस्तूरी विकाश खंड की तो यहां भी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे सरोजनी भारद्वाज जो कि उनके पति रामनारायण भारद्वाज भाजपा के अनुभवी नेता व प्रदेश भाजपा अनु. जा. मोर्चा सदस्य, और पूर्व मंडी अध्यक्ष रह चुकें हैं ।क्षेत्र में इनकी बहुत अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है सरोजनी रामनारायण भारद्वाज का कहना है हैं कि वह राजनीति में सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के विकास करने के लिए आए हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी सरोजनी भारद्वाज को चुनाव लड़ाने फैसला लिया। लगातार कई वर्षों से भारद्वाज राजनीति से जुड़े हुए हैं इनको इस क्षेत्र का काफी अनुभव भी है ऐसा बताया जाता है नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब से लोगों अंदाजा लगा रहें हैं कि इनकों कितना सपोर्ट मतदाताओं का मिल रहा है। इनकी जब नामांकन रैली निकाला गई । जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण इनको सपोर्ट करने जिला पंचायत लिए पहुंचे थे।