Blog

संकल्प एम.एल. उ. मा. विद्यालय प्रवेश उत्सव व पौधारोपण शामिल हुए विधायक दिलीप लहरिया

तिलक लगाकर मुंह मिठा कर कराया प्रवेश जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

स्कूल,गांव , विकास खण्ड, जिला, राज्य का नाम रोशन करें जनपद सदस्य श्रीमती मेनका सुमित जगत

बिलासपुर । मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम भटचौरा में शिक्षण सन् 2025-26 में संकल्प एम. एल. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटचौरा मानिकचौरी में प्रवेश उत्सव धुम धाम से आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,श्रीमती राधा खिलावन पटेल जिला पंचायत सभापति,श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती मेनका सुमित जगत जनपद सदस्य,श्रीमती टिकेश्वरी रामायण साहू सरपंच मानिकचौरी,श्रीमती चंद्राकली सुरेश पटेल सरपंच भटचौरा,श्रीमती हेमतला दिपक बंजारे सरपंच हरदी-गोबरी,श्रीमती लता मानुराम यादव सरपंच खपरी-कोकड़ी,श्रीमती ललिता लक्ष्मी यादव सरपंच ओखर,श्रीमती हीरादेवी खेमराज पटेल सरपंच आमगांव,श्रीमती अंजुला मीन कुमार काठले सरपंच पताईडीह,श्रीमती रोशनी अरविंद डहरिया सरपंच रैलहा, हेतराम टांन्डे पूर्व सरपंच कोकड़ी, रामेश्वर जांगड़े,भोकलो राम टंडन, संतोष साहू अध्यक्ष सरदार संघ , अभिषेक साहू,विनोद कुमार लहरें संकुल समन्वयक मानिकचौरी जितेन्द्र वैष्णव संकुल समन्वयक भटचौरा तथा आदि अतिथियों द्वारा आगमन पर संस्था द्वारा भव्य फोज फटाका के साथ कि स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के कर-कमलों से सरस्वती माता भारत माता महात्मा गांधी डॉ. भीमराव अम्बेडकर छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें संस्था संकल्प एम.एल. उ.मा.विद्यालय.स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता व फुल माला पहना कर किया स्वागत। जिससे नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गाना सुआ ददरिया कर्मा पंथी नृत्य भव्य प्रस्तुति दी। उसके बाद अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रवेश उत्सव के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों को सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन कहा आप लोग आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं और अपने स्कूल माता-पिता गांव जनपद जिला राज्य का नाम रोशन करें ताकि आने वाला समय में विधायक सरपंच जिला पंचायत जनपद पंचायत ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व कर सके। कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों को पुस्तक कापी पेन देकर कराया प्रवेश उत्सव। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को श्रीफल साल मोन्टो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संस्था के गिरीश मधुकर, ओमप्रकाश कुर्रे, सत्येंद्र इन तीनों संचालकों को मुख्य अतिथि द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। संकल्प एम.एल.उत्तर.माध्यमिक विद्यालय भटचौरा प्रवेश उत्सव व पौधारोपण कर आभार प्रकट संकल्प एम एल उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य धरम पोर्ते ने किया। अंत में संस्था व अतिथियों द्वारा बसंत यादव निधन पर दो मिनट मोन धारण किया गया। सहकारी सेवा समिति मानिकचौरी के शाखा प्रबंधक बसंत यादव के निधन पर सभी अतिथियों ने उनके घर जाकर सभी सदस्यों से मिलकर दुःख में शामिल हुए। मुख्य रूप से गिरीश मधुकर,ओमप्रकाश कुर्रे सेवानिवृत्त R-CRPF, सत्येन्द्र सर सहायक अध्यापक, सुरेश खटकर,रमेश सुर्य कांत,सतानंद दिव्या,रामकुमार, दुर्गेश नेताम,धरम पोर्ते ओमप्रकाश, गिरीश, मनीराम,मंच संचालक राहुल भारद्वाज एवं समस्त स्टाफ व पालन गण ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button