लोहर्सी सोन गांव में एसीसी अदाणी फाउंडेशन द्वारा द्वितीय वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता दो दिवसीय का शुभारंभ

बिलासपुर। पचपेड़ी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी एसीसी चिल्हटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम लोहार्सी सोन गांव में एसीसी अदाणी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया । जिसका शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्या अतिथि साइट हेड पप्पू कुमार, संजय गुप्ता लैंड हेड, सुनील तिवारी,रंजीत भानु,मालगुजार, दशरथ साहू एवं लाला महाराज थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर शुभारंभ किए। प्रथम मैच गोड़ाडीह गांव एवं लोहर्सी गांव के बीच हुआ अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिड़ायियो का हासोला जाहिर किया और सभी को आशीर्वाद दिए। अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की तारिफ किए और ऐसे सभी गांव में खेल को बढ़ावा करने के लिए प्रेरित किए। कबड्डी प्रतियोगिता में अदाणी फाउंडेशन द्वारा पुरूस्कार,टी–शर्ट,कप एवं मेडल दिया जाएगा। खेल को प्रोत्साहन हेतु प्रथम पुरस्कार 17001 द्वितीय पुरस्कार 7001 तृतीय पुरस्कार 5001 एवं चतुर्थ पुरस्कार 3001 रखा गया है |इस कार्यक्रम में अदाणी फाउन्डेशन टीम उपसरपंच, पंच,स्व सहायता समूह सदस्य, ग्रामवासी शामिल हो कर सफल बनाएं।