Blog
रक्षाबंधन व आदिवासी दिवस पर कार्यशाला राखी प्रतियोगिता एवं पौधारोपण

बिलासपुर। भटचौरा मानिकचौरी रक्षाबंधन और आदिवासी दिवस पर कार्यशाला आयोजित कर संकल्प स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक देशी समाग्रियों धागा रस्सी, फूल पत्ती, कागज, रंग का उपयोग करके तिरंगा, प्रकृति, फूल स्वरूप मानव श्रृंखला राखी बनाया व आदिवासी दिवस थीम पर प्रकृति संरक्षण संतुलन हेतु पेड़ पौधे की लाभ महत्ता से परिचित होकर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया इस कार्यशाला प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर संचालकगण मनीराम, ओमप्रकाश कुर्रे, गिरिश मधुकर, सत्येन्द्र, प्राचार्य धरम पोर्ते, कपिल, दुर्गेश नेताम, बलराम, मेघा,प्रिया, दुर्गा, डागेश्वर, सीमा, टिकेश्वरी, जया, चंद्रप्रभा समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहे।