धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह भापुसे द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 08.06.2025 को सूचना मिला कि ग्राम लोहर्सी में आम जगह में एक व्यक्ति लोहे का तलवार रखकर लहराते हुये आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, उक्त सूचना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के निर्देशन में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी आशीष कुमार साहू के कब्जे से धारदार तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन ,प्रधान आरक्षक तेजकुमार रात्रे,आरक्षक हरिशंकर चंद्रा , का विशेष योगदान रहा।