Blog

ऑपरेशन सिंदूर विजय गाथा और तिरंगा यात्रा

भारत वासियों के एकता की जीत है बाँधी

बिलासपुर । कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार विकास खंड मस्तूरी में जोन् स्तर पर देशभक्ति गीतों के गुंजायमान और जयकारा के साथ तिरंगा यात्रा रैली के आयोजन में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक, हम सेना के साथ है स्लोगन के नारों से जनसमूहों द्वारा बस स्टैंड मस्तूरी जोंधरा चौक, तहसील जोंधरा चौक में रैली स्लोगन नारे के जयघोष से वीर सैनिकों की सफलता के वीर गाथा की जयकारा के साथ रैली आयोजित हुआ रैली में पूर्व मंत्री छ .ग .शासन डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक राष्ट्र एक लक्ष्य के उद्बोधन के साथ उपस्थित जनसमूह को बधाई दिया | इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी,जिला पंचायत संदस्य ,दामोदर कांत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सुर्या,भाजपा मंडल मस्तूरी रिंकू त्रिपाठी, धनंजय मिश्रा कार्यक्रम उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री छ ग शासन डॉ बांधी ने भूतपूर्व सैनिक आशीष मिश्रा का सम्मान किया|कार्यक्रम में शिक्षा स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारी स्काउट गाइड, छात्र छात्राए। विषेश रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तुरी प्रवेश पैकरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी जे आर भगत,विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी ईश्वर प्रसाद सोनवानी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन, प्राचार्य कन्या मस्तूरी ए.सैम्युल, थाना प्रभारी मस्तुरी हरीश चन्द दांडेकर,स्काउट गाइड शिक्षक चितरंजन राठौर,नवल किशोर यादव, नागराज डहरे,संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेश चेलकर,सूरज क्षत्री, Vसुचित्र चंदेल, नवल सिह चंदेल, शिवनाथ यादव, सरिता टांडे, संगीता लहरे, ममता कश्यप,अमित राठौर, रवि सिह, रामकुमार मौर्य,शशांक शर्मा, संजय गुप्ता,आशीष मिश्रा,मनोज साहू आलोक चतुर्वेदी, ,प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं जनप्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित थे|

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button